Uncategorized

चांपा में सब्जी मंडी को यथावत रखने व्यापारियों ने पालिका में रखी अपनी मांग …

img 20250425 wa00017048769754955388818 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रही थोक सब्जी मंडी को वर्तमान स्थान कोटाड़बरी की धान मंडी से हटाकर पुनः पुराने स्थान बिर्रा रोड में स्थानांतरित किए जाने के आदेश का व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में सब्जी व्यापारी, पार्षदगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और मंडी को वर्तमान स्थान पर ही बनाए रखने की मांग की।

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए मंडी को बिर्रा रोड से हटाकर कोटाड़बरी स्थित धान मंडी में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया था। यहां की बेहतर व्यवस्था, पर्याप्त स्थान और पार्किंग सुविधा के कारण व्यापारी और ग्राहक दोनों ही संतुष्ट हैं और यह व्यवस्था लगातार जारी है।

हाल ही में मुख्यमंत्री के सुशासन उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने मंडी को पुराने स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग की, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुराने स्थान पर मंडी संचालित करने का आदेश जारी कर दिया। इस निर्णय के विरोध में व्यापारी वर्ग ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान स्थान पर मंडी व्यवस्थित ढंग से चल रही है, यहां भीड़-भाड़ नहीं होती, यातायात प्रभावित नहीं होता और सभी को सुविधाएं प्राप्त हैं। पुराने स्थान पर न तो पर्याप्त जगह है, न ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू है, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है।

पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मामले पर उचित निर्णय का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी मंडी के भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यापारियों की एकजुटता ने प्रशासन को अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिए मजबूर कर दिया है।

Related Articles