Uncategorized

हनुमान धारा कुदरी बैराज सड़क जर्जर,आवागमन में हो रही परेशानी …

img 20241122 wa00502983795246744028652 Console Corptech

चांपा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क चांपा हनुमान धारा से कुदरी बैराज महुदा (च) सड़क की हालत अत्यंत जर्जर होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरदा में मड़वा प्लांट के लिए हसदेव नदी में बैराज का निर्माण किया गया है। बैराज से हसदेव नदी पार बलौदा ब्लाक के बहुत से गांवों के लोगो को चांपा तरफ आवागमन में सुविधा मिलती है। कुदरी बैराज से महुदा सड़क तक सीसी रोड़ की हालत अत्यंत जर्जर है।सीसी रोड की गिट्टी उखड़ गई है ,जगह जगह गड्ढे हो गए है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

वही महुदा च से चाम्पा हनुमान धारा डामरीकरण सड़क पूरी तरह उखड़ गया है ,सड़क गड्डो में तब्दील हो गया है । यह मार्ग चाम्पा से ग्राम महुदा (च) तक जुड़ी हुई है । सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बैराज बनने के कारण इस मार्ग में सैकड़ो गांवों का आवागमन लगा रहता है । सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । बैराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए का निर्माण कार्य किया जा रहा है । बैराज में वोट की सुविधा उपलब्ध हो गई है ,लेकिन बैराज आने जाने वाली नदी के दोनों तरफ की सड़क की हालत अत्यंत खराब है । जिसके कारण बैराज आने जाने वाले लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । प्रधानमंत्री सडक खस्ता हाल सड़क की सुध लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुए है ।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles