छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से 20 वर्षो में नही बन पाई सड़क …

चांपा: ग्राम कुरदा में शासकीय हाईस्कूल के आगे से हसदेव नदी के कुदरी बैराज तक निर्माणाधीन डब्ल्यू बी एम सड़क ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते 20 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ हैं, यह सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराएं जाने की वर्षों से बात हो रही हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

उल्लेखनीय हैं कि इस सड़क का निर्माण शासन के प्रधान मंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आज से लगभग 15-20 वर्ष पूर्व कुछ ही दुरी तक ग्राम पंचायत द्वारा आधा अधूरा कराया गया है, जबकि इसे हाईस्कूल के आगे से नदी किनारे कुदरी बैराज तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराएं जाना था।लेकिन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के विकास कार्यों के प्रति ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है एवं गांव की बुनियादी विकास कार्य पूर्ण रुप से ठप पड़ा हुआ हैं।सड़क निर्माण का कार्य आधा अधूरा होने से इस मार्ग से आने जाने वाले आम जनता को भारी परेशानियो व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।इस मार्ग में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों गांवों, कस्बों और शहरों को आने जाने में नजदीक एवं सहूलियत मिलेगी और लोगों की कीमती समय की बचत होगी।इस मार्ग से पहारिया, पंतोरा तथा बलौदा ,बिलासपुर एवं ,उच्चभिठ्ठी, सिवनी ,बालपुर उमरेली,तथा फरसवानी,कोथारी कोरबा आदि चारो दिशाओं की ओर साट कट आने जाने वालों की आवागमन निरंतर बनी रहती हैं।लेकिन सड़क का निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं तथा क्षेत्र का विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं।इस मार्ग में अधूरा सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने से जहां लोगों को आवागमन करने के लिए काफी सुविधाएं होगी, तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक की समस्याओं से भी लोगों को राहत मिलेंगी।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

ग्राम कुरदा के पूर्व पंच तीजराम बंजारे ने इस ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर एवं मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर ग्राम कुरदा के शासकीय हाई स्कूल के आगे से हसदेव नदी कुदरी बैराज तक निर्माणाधीन आधा अधूरा डब्ल्यू बी एम सड़क को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से यथाशीघ्र कुदरी बैराज तक पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इस के पूर्व भी उक्त अधूरे पड़े डब्ल्यू बी एम सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने शासन प्रशासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका हैं लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Related Articles