Uncategorized

उप मुख्यमंत्री ने ली पीडब्लूडी, पीएचई, नगरीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक …

img 20240203 wa00423761147385007276600 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में अपने प्रभार वाले लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। तीनों विभागों के अधिकारियों को विभागीय कामकाज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने कहा। उन्होंने कार्यों को समय सीमा के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश। साथ ही उन्होंने पीएम आवास, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक शत प्रतिशत पहुंचाने कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर सभी कार्य पूर्ण करने कहा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सांसद गुहाराम अजगले, विधायक व्यास कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा, गुलाब सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य,अमर सुलतानिया, प्रशांत ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि निर्माण कार्यों की श्रेष्ठ गुणवत्ता प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी कार्यों के अनिवार्यतः समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। तीनों विभागों के अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए कार्यप्रणाली में सुधार लाने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जो हमें जिम्मेदारी दी गई है उसके मुताबिक अच्छा काम करना है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत का काम पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पी एम आवास, पीएम विश्वकर्मा, योजना का काम पहली प्राथमिकता के साथ करने कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजना का प्रचार प्रसार करते हुए क्रियान्वयन किया जाए।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रमुखता के साथ प्रदान की जाए। उन्होंने अवैध कालोनी निर्माण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय क्षेत्र में राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाते हुए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य निर्माण कार्याे की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सुबह फील्ड में जाकर निर्माण कार्य एवं सफाई कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles