स्वैच्छिक समर कैंप के समापन में बच्चों का हुनर देख कायल हुए बीईओ, बच्चों ने दिखाई विलक्षण प्रतिभा …

चांपा। बच्चों में रचनात्मकता, अनुशासन और जीवन कौशल विकसित कर उनकी विलक्षण प्रतिभा को निखारने के लिए विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल द्वारा निवास पर संचालित समर कैंप का समापन बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हिरेद्र बेहार के आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गयी ।बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत ममता जायसवाल एवं शिवप्रकाश जायसवाल द्वारा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया । बच्चों ने स्वयं से बनाये गुलदस्ते से अतिथियों का स्वागत किया । 17 दिवसीय समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाये गए अनेक रचनात्मक गतिविधियों को बीईओ ने देखा और उनके हुनर से रूबरू होकर प्रशंसा की। बच्चों की विलक्षण प्रतिभा देखकर बीईओ कायल हुए ,बच्चों से प्रश्न पूछे और उन्हें मोटिवेट किया । इस अवसर पर उन्होंने शिक्षिका ममता जायसवाल के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ममता द्वारा बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और उनकी समझ को गहराई देने का जो कार्य किया जा रहा है वह निसंदेह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । उनके मार्गदर्शन में छोटे छोटे बच्चों द्वारा जो रचनात्मक कार्य कर अपना हुनर साबित किया है वह प्रशंसनीय है ।यह जिले का एकमात्र स्वैच्छिक समर कैंप है जो स्वयं के खर्चे से अपने निवास पर हर साल संचालित की जाती है । जिसमे बच्चों को क्रिएटिव बनाकर उनमें हुनर सहित आत्मविश्वास विकसित करने का कार्य ममता बखूबी कर रही है जो हमारे ब्लॉक व जिले के लिए गौरव की बात है । यह सबके लिए प्रेरणादायक साबित होगा । बीआरसी हिरेद्र बेहार ने स्वैच्छिक समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि ममता जायसवाल द्वारा अदभुत और प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है । बच्चों का हुनर देखकर पता चल रहा है कि बच्चों में नई ऊर्जा व आत्मविश्वास विकसित हुआ है । समर कैंप में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक गतिविधियों में अपना कौशल दिखाया है जिसके लिए मैं ममता को बधाई देता हूं ।
शिक्षिका ममता जायसवाल ने कहा कि मेरे द्वारा संचालित समर कैंप सिर्फ बच्चों के लिए एक गतिविधि स्थल नही है बल्कि उनकी प्रतिभा को खोजने ,बढ़ाने और निखारने का एक समर्पित मंच है । मेरा मकसद कमजोर वर्ग के ग्रामीण बच्चों को उचित माहौल और प्लेटफार्म देकर उनमें छुपी प्रतिभा को सामने लाना है और उन्हें क्रिएटिव बनाना है । समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट , पेंटिंग , कबाड़ से जुगाड़ गतिविधि , रंगोली , मेहंदी , स्टोन पेंटिंग , नृत्य , सलाद साज सज्जा ,क्विज प्रतियोगिता एवं अनेक विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले वालों एवं समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कर देकर सम्मान किया गया । आभार प्रदर्शन ममता जायसवाल ने किया । इस अवसर पर सुशील शर्मा , शिवप्रकाश जायसवाल उपस्थित थे ।