Uncategorized

स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बनीं मितानिनें—अफरीद में मितानिनों का हुआ सम्मान …

img 20251123 wa00321288615520247075961 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। गौरवग्राम पंचायत अफरीद में मितानिन दिवस के अवसर पर गांव की मितानिन बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती बिंदु शाश्वत धर दीवान शामिल रहीं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती बिंदु शाश्वत धर दीवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं जनता तक पहुंचाने में मितानिनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख, अस्पताल तक ले जाने, प्रसव पश्चात जच्चा-बच्चा की देखभाल और पोषण संबंधी मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मितानिन बड़ी जिम्मेदारी से निभाती हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों के पीछे मितानिनों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना का बड़ा योगदान है। मितानिन कार्यक्रम आज महिला सशक्तिकरण का देश में उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20251123 wa00316390293643219322835 Console Corptech

घर-घर स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचाने में मितानिन अग्रणीसरपंच ने आगे कहा कि मितानिन अपने निस्वार्थ सेवा भाव से स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग करती हैं। जहां विभागीय कर्मचारी नहीं पहुंच पाते, वहां मितानिन बारिश हो या धूप, पारा-मुहल्लों में पहुंचकर प्राथमिक उपचार प्रदान करती हैं। साथ ही गंभीर स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मितानिनों को टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, नवजात शिशु घर भ्रमण समेत विभिन्न सेवाओं पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।कार्यक्रम के दौरान मितानिनों को उपहार भेंट कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे