Uncategorized

मास्टरमाइंड निकले नाबालिक, 5 आरोपी गिरफ्तार,एसपी ने की प्रेसवार्ता …

img 20250608 wa00053503635141482786704 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा अंतर्गत गणेश मोबाइल शॉप में बीती रात हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साइबर सेल एवं थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस वारदात में शामिल 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें दो बाल अपचारी शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस के अनुसार, गणेश मोबाइल शॉप में ताला तोड़कर चोरों ने करीब 7 लाख रुपये के मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी किया था। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर थाना चांपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर टीम गठित की। साइबर सेल की सहायता से आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250608 wa00036784990215089926896 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपियों में मणिशंकर कश्यप उर्फ गोलू (18 वर्ष), हिमेश हंसराज उर्फ बखला (19 वर्ष), और देवव्रत सिंह उर्फ बिट्टू (18 वर्ष 6 माह) शामिल हैं, सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं। इनके साथ दो विधि विरुद्ध संप्रवर्तन बालकों को भी पकड़ा गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने 18 मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच सहित करीब 10 लाख रुपये के सामान की चोरी करना स्वीकार किया। यह सामान सैमसंग, वीवो, नॉर्थन, आईफोन जैसी कंपनियों के बताए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी चांपा यदुमणि सिदार तथा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। साइबर सेल निरीक्षक सागर पाठक व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।इस कार्यवाही में साइबर टीम, थाना स्टाफ, डायल 112, नगर सेना सहित कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles