Uncategorized

चांपा में धूमधाम से मनाया गया चावल तिहार, तीन माह का एक मुश्त राशन वितरित …

img 20250613 wa00621792355875141410504 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ शासन की योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक तीन में चावल तिहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारी राशन वितरण समिति के माध्यम से हितग्राहियों को तीन माह का एक मुश्त राशन वितरित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव, वार्ड पार्षद नीलम मोनी मिश्रा, महेंद्र तिवारी, टीकम कंसारी तथा पूर्व पार्षद रजनी देवांगन की उपस्थिति रही। जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को स्वयं चावल का पैकेट देकर वितरण कार्य किया और शासन की योजना की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250613 wa00243220590347512794073 Console Corptech

इस दौरान राकेश मिश्रा, श्याम यादव, देवेश विश्वकर्मा, अभिषेक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और हितग्राही उपस्थित रहे। लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई इस योजना की सराहना की और कहा कि इससे गरीब वर्ग को बड़ी राहत मिल रही है।

कार्यक्रम में राशन वितरण के साथ-साथ लोगों को योजना की जानकारी भी दी गई तथा आगामी समय में लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी साझा की गई। पूरे आयोजन में उत्सव का माहौल देखने को मिला, जिससे यह ‘चावल तिहार’ एक जन-उत्सव का रूप लेता नजर आया।

Related Articles