Uncategorized

सर्व शैक्षिक संगठन ने बीईओ रत्ना का किया स्वागत ,जताई खुशी …

img 20250702 wa0057203466737169029539 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार एबीईओ रत्ना थवाईत को मिलने के बाद शिक्षकों में खुशी है। बुधवार को सर्व शैक्षिक संगठन ने बीईओ आफिस जाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी । सर्व शिक्षक संगठन ब्लॉक बम्हनीडीह में शामिल छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, शालेय शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ लिपिक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ, सीएसी संघ, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारीशामिल थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर धन्यकुमार पांडेय, बसंत चतुर्वेदी, रविन्द्र राठौर, गोकुल जायसवाल, छबि पटेल, शैलेष दुबे, कैशलेश सिंह क्षत्रीय, उमेश तेम्बुलकर, संजय चौहान, विकेश केशरवानी, उत्तम साहू, नवधा चंद्रा, राजेश सिंह कंवर, लखन कश्यप, गुरु प्रसाद भतपरे, छोटे लाल श्रीवास, खमेलाल धीवर, विनय सिंह बैस, दीनदयाल देवांगन, डी पी राठौर,उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

    Related Articles