Uncategorized

छात्रों से धान बिनवाने का वीडियो वायरल, शिक्षक गोपी कुमार तिवारी निलंबित …

img 20250715 1744323712451933258654809 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में छात्रों से धान बिनवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक एल.बी. गोपी कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20250715 1745025462972922762876375 Console Corptech

यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई जिसमें शिक्षक तिवारी द्वारा कक्षा चौथी के बच्चों से धान कुटवाने की पुष्टि हुई। यह मामला विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत आता है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) के तहत अनुशासनहीनता और कदाचार की श्रेणी में आता है।निलंबन के दौरान श्री तिवारी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बम्हनीडीह नियत किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20250715 1744138385479798749689883 Console Corptech

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश की प्रतिलिपि प्रेषित कर त्वरित अनुपालन का निर्देश दिया है। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और छात्रों की गरिमा की रक्षा की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles