

जांजगीर-चांपा। जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में छात्रों से धान बिनवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक एल.बी. गोपी कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई जिसमें शिक्षक तिवारी द्वारा कक्षा चौथी के बच्चों से धान कुटवाने की पुष्टि हुई। यह मामला विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत आता है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) के तहत अनुशासनहीनता और कदाचार की श्रेणी में आता है।निलंबन के दौरान श्री तिवारी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बम्हनीडीह नियत किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश की प्रतिलिपि प्रेषित कर त्वरित अनुपालन का निर्देश दिया है। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और छात्रों की गरिमा की रक्षा की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।





