Uncategorized

समलेश्वरी मंदिर चांपा में 29 जुलाई को जंवारा ज्योति कलश की रसीद वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी …

img 20250713 wa00405917331506425252569 Console Corptech

चांपा। माँ समलेश्वरी मंदिर चांपा में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। दिनांक 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को दोपहर 3:00 बजे से मंदिर प्रांगण में जंवारा ज्योति कलश की रसीद काटने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

mahendra Console Corptech

श्रद्धालु अपनी आस्था अनुसार निम्नलिखित दरों पर कलश की रसीद प्राप्त कर सकते हैं :

🔹 घृत (घी) ज्वांरा कलश – ₹1301
🔸 तेल ज्वारां कलश – ₹901

इसके अलावा अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं :
▪️ घृत ज्योति कलश – ₹1101
▪️ तेल ज्योति कलश – ₹701

श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर अपनी रसीद प्राप्त करें और धार्मिक आयोजन में भाग लें।मंदिर समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ इस पावन अवसर में सम्मिलित होकर माँ समलेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे