Uncategorized
समलेश्वरी मंदिर चांपा में 29 जुलाई को जंवारा ज्योति कलश की रसीद वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी …

चांपा। माँ समलेश्वरी मंदिर चांपा में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। दिनांक 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को दोपहर 3:00 बजे से मंदिर प्रांगण में जंवारा ज्योति कलश की रसीद काटने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
श्रद्धालु अपनी आस्था अनुसार निम्नलिखित दरों पर कलश की रसीद प्राप्त कर सकते हैं :
🔹 घृत (घी) ज्वांरा कलश – ₹1301
🔸 तेल ज्वारां कलश – ₹901
इसके अलावा अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं :
▪️ घृत ज्योति कलश – ₹1101
▪️ तेल ज्योति कलश – ₹701
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर अपनी रसीद प्राप्त करें और धार्मिक आयोजन में भाग लें।मंदिर समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ इस पावन अवसर में सम्मिलित होकर माँ समलेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करें।