चांपा में गुंडों की बारात! पुलिस ने आतंक का जवाब जुलूस से दिया, चांपा का बड़ा बंगाली-छोटा बंगाली का चांपा पुलिस ने निकाली बारात …


चांपा। शहर में लगातार अशांति फैलाने और लोगों में दहशत का माहौल बनाने वाले दो सगे भाई बदमाशों गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली और शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली की आज चांपा पुलिस ने सरेआम क्लास ले डाली! दोनों आदतन अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस की शक्ल में घुमाया और यही नहीं, “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है!” जैसे नारों के साथ उनके गुनाहों की बारात भी निकाली।


टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोहल्ले से लेकर पूरे नगर तक इन्होंने लोगों का जीना दूभर कर रखा था। अब पुलिस की चेतावनी साफ है गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं!

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में भारी उत्साह देखा गया। चौराहों से लेकर चाय की दुकानों तक, हर जगह पुलिस की इस कार्यवाही की खुलकर सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं। ऐसे जुलूस रोज निकलें, तो अपराधी अपने आप सीधा हो जाएंगे!
एसपी विजय पांडेय ने दो टूक कहा अशांति फैलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेगा, ऐसे बदमाश अब नहीं बचेंगे। नगर में अमन-चैन कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।