Uncategorized

लगातार : तहसीलदार और रेत माफिया के बीच दामन चोली का साथ, हसदेव नदी रातदिन हो रही छल्ली …

img 20241002 wa00136314297313519598330 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह तहसीलदार और रेत माफियाओं के बीच इन काफी चर्चा चल रही है रेत माफिया से मिली जानकारी के अनुसार बम्हनीडीह तहसीलदार ने बम्हनीडीह के सभी रेत माफियाओं को 26,27 सितंबर की देर शाम अपने कार्यालय बुला कर उनके साथ अवैध रेत उत्खनन को लेकर काफी देर तक चर्चा की और रेत माफिया को कहा की सिकायत मत आने देना बाकी खुले आम रेत उत्खनन करने की तर्ज कर चर्चा चली है आप को बता दे की पुछेली में बम्हनीडीह तहसीलदार के देख रेख में माफिया राज चल रहा है बताया जा रहा है कि बम्हनीडीह तहसीलदार के पास कोई अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत कर्ता है तो तहसीलदार सीधे रेत माफियाओ को फोन कर सतर्क कर देते हैं और पटवारीयो को भेज कर मौके से जाने के लिए कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ताकी रेत माफियाओ और उनके बीच जो दामन चोली का साथ है वह टूटेने न पाये।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चौबीस घंटे हसदेव हो रही छल्ली जिम्मेदारी अधिकारी ले रहे लिफाफा – पुछेली में इन दीनो रेत माफियाओ का कारोबार इतना बढ़ा है की वह बम्हनीडीह के राजस्व और खनिज सहित जिले में बैठे हर अधिक को हर महीने मोटा लिफाफा देकर मैनेज कर रात दिन रेत निकाल कर बिलासपुर कोरबा में सप्लाई कर रहे हैं जिस पर रोक लगाने की हिम्मत प्रसाशन तक नहीं कर पा रहे हैं पिपरदा के ग्रामीणो ने बताया की बम्हनीडीह तहसीलदार मंगलवार को पुछेली रेत माफिया पर कार्रवाई करने गये थे जहां तहसीलदार और उनकी टीम में दो ट्रैक्टर को रेत निकाल कर परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा था पर दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से बम्हनीडीह तहसीलदार रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जिला प्रशासन का रेत माफियाओ को खुली छूट देने का आखिर क्या है मकसद – जिस तरह से पुछेली पिपरदा सोठी के रेत घाटों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं करने से प्रसाशनिक अधिकारीयो के उपर एक प्रश्न चिन्ह लग रहा है तभी तो रंगे हाथ पकड़ा गया दो दो ट्रैक्टर को बम्हनीडीह तहसीलदार साहब मौके पर ही छोड़ रहे हैं चलता हो गये है जिससे रेत माफियाओं के हौसले सातों आसान छू रहा है । ग्रामीणो ने बताया कि बम्हनीडीह तहसीलदार से शिकायत किया गया था कि पुछेली में हसदेव नदी पर जेसीबी व ट्रैक्टर से रेत निकाला जा रहा है जिस पर बम्हनीडीह तहसीलदार और उनकी टीम पुछेली गई थी जहां दो ट्रैक्टर को रेत परिवहन करते रंगे हाथों तहसीलदार पकड़े थे जिसे थोड़ी देर बाद दोनों ट्रैक्टर को तहसीलदार के द्वारा मौके पर ही छोड़ दिया था।

बम्हनीडीह तहसीलदार उमाकांत जायसवाल से सीधी बात

सवालसर एक जानकारी मिली है रेत माफिया के तरफ से मुझेजवाबआप उन्ही से पुछिए

सवाल – ओ तो बता रहे हैं की 26 तारीख को मीटिंग बुलाया गया था।
जवाब – जिनकी शिकायत मिल रही थी उनको बुलाया गया था चर्चा के लिए मैं बोला की कार्रवाई करेंगे अगर शिकायत आया तो।

सवालरात को मीटिंग हुई थी क्या?
जवाब – साम को आये थे आप देख लीजिए उनका वर्जन छाप दीजिए मैं उनके बारे ने नही बोलूंगा कुछ

सवाल- आप कल पुछेली गये थे दो ट्रैक्टर आप पकड़े थे

जवाब – कलेक्टर साहब आ रहे थे तो एसडीएम साहब बुला लिये तो इस लिए आ गया।

Related Articles