चांपा की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, सड़कों पर बैठे मवेशी बने हादसों की वजह, प्रशासन मौन …


चांपा। शहर की मुख्य सड़कों पर इन दिनों मवेशियों का अड्डा बन गया है। रेलवे स्टेशन, बरपाली चौक, लायंस चौक और थाना चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर मवेशियों के झुंड सड़कों के बीचों-बीच बैठे नजर आते हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।


दिन के समय जब ट्रैफिक अपने चरम पर होता है, तब 8 से 10 मवेशियों का झुंड चौक के बीचोंबीच जमे रहते हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो इनकी वजह से वाहन चालकों को ब्रेक मारकर अचानक रुकना पड़ता है, जिससे टक्कर की आशंका बनी रहती है।हालांकि नगर पालिका प्रशासन की ओर से सीएमओ द्वारा सड़कों से मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी 4 प्रभारियों को दी गई है। इनके साथ 2-2 सहयोगी भी नियुक्त किए गए हैं और शहर को चार हिस्सों में बांटा गया है। लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि यह व्यवस्था पूरी तरह से कागज़ों तक सीमित होकर रह गई है।
जब इस मुद्दे पर लायंस चौक के प्रभारी उत्तम पाल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा, “मैं संजय साहिस को बोल देता हूं, मैं तो आवास विभाग देखता हूं।” जब उन्हें बताया गया कि बरपाली चौक से बैरियल चौक तक की जिम्मेदारी उनकी ही है, तो उन्होंने फिर वही दोहराया, “उठाने का काम संजय का है, मैं कह देता हूं।”
अब सवाल यह उठता है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं, तो शहर की व्यवस्था कैसे सुधरेगी?