

चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर चाम्पा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। संयुक्त रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति, चाम्पा की बैठक यादव भवन, बरपाली चाम्पा में संपन्न हुई। बैठक में महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।


बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को यादव समाज की विशाल बाइक रैली चाम्पा नगर में भ्रमण करेगी, जो जांजगीर के कचहरी चौक में समापन के साथ समाप्त होगी।
15 अगस्त को गांधी भवन चाम्पा में पारंपरिक रूप से मटका सज्जा, झूला सज्जा एवं श्री राधा-कृष्ण रूप सज्जा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
16 अगस्त को जांजगीर में भव्य शोभायात्रा एवं विभिन्न मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बैठक में यादव समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में
एल.पी. अहीर, टीकम यादव, राजेश अहीर, आशुतोष गोपाल, विनोद गोपाल, सुदेश अहीर, जीवन यादव, सुभाष चंद्र यादव, विद्याभूषण गोपाल, पार्षद विष्णु यादव, एस.पी. छोटू यादव, गौतम यादव, अजय यादव, सोनू यादव, विनोद कुमार यादव, शिवनारायण यादव एवं हेमंत यादव आदि शामिल रहे।