मर जाहूँ तोर मया म” का दूसरा गाना प्रेमदीवानी–प्रेमदीवाना हुआ रिलीज, संगीत प्रेमियों में उमंग …


जांजगीर-चांपा। बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” का दूसरा गाना प्रेमदीवानी–प्रेमदीवाना आज 31 जुलाई को शाम 4 बजे ए.वही.एम. गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया। इस गीत का लंबे समय से इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए यह एक उत्सव जैसा मौका बन गया है।


बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन एवं निर्माण अखिलेश कोमल ने किया है। फिल्म में लक्षित झाँझी और आर.वी. सिन्हा ने मुख्य भूमिकाओं में प्रभावशाली अभिनय किया है।इस ताजातरीन गाने प्रेमदीवानी–प्रेमदीवाना को अपनी मधुर आवाज़ों से अनुराग शर्मा और चंपा निषाद ने सजाया है, वहीं गीत को सुरों में पिरोया है संगीतकार घनश्याम गंधर्व ने। गीत के बोल लिखे हैं चर्चित गीतकार दिलीप कौशिक ने।
गौरतलब है कि फिल्म के पहले गाने “कनिहा ले बेनी झुलाए कैसे” ने रिलीज़ के साथ ही रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी, जिसने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया। अब दूसरे गाने की रिलीज़ से यह तय माना जा रहा है कि फिल्म एक सुपर-डुपर म्यूजिकल हिट बनने जा रही है।फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” आगामी 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।दर्शकों से अपील है कि वे गाने को देखें, पसंद करें, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नया आयाम मिल सके।
गाना सुनने के लिए इस लिंक को टच करें 👇 https://youtu.be/_FDz0EJC5RQ?si=EhkOrAQmKKxE71tr