सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने से समाज में आक्रोश, पुलिस थाने में शिकायत कर की गई कड़ी कार्रवाई की मांग…
चांपा। सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी किए जाने से सिंधी समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है। इस मसले को गंभीरता से लेते हुए पूज्य सिंधी पंचायत चांपा ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती चांपा ने थाना प्रभारी से की शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नाम से उनके पदाधिकारी सौरभ चंद्राकर एवं उनके साथियों द्वारा सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, जिसमें न केवल सिंधी समाज की भावनाओं को ठेंस पहुंची है बल्कि समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ का शांत सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। आपकों बता दें कि विगत दिनों शासकीय रूप से प्रशासन द्वारा कटोरा तालाब का नाम सिंधी पंचायत की मांग पर झूलेलाल सरोवर कर दिया गया था, जो शासन प्रशासन की पूर्ण सहमति और वैधाकि तरीके से किया गया। जिस पर लगातार भगवान झूलेलाल और समाज के नाम से सोशल मीडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा रही है, जिससे सिंधी समाज में आक्रोश है। उन्होंने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।