छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते 11 वाहन जप्त,खनिज विभाग की कार्रवाई …


जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा जिला जॉजगीर चॉपा के जॉजगीर, चाम्पा, क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन वाहनो व अवैध भण्डारण करने वाले स्थलो का औचक जाँच किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि निरीक्षण जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 08 प्रकरण (7 ट्रैक्टर, 01 हाईवा), खनिज पत्थर के 02 प्रकरण (02 ट्रेलर), खनिज कोयला के 01 प्रकरण (01 ट्रेलर) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले 11 वाहनो को जप्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के तहत कार्यवाही की जावेगी समस्त वाहनो को पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम केवा (नवापारा) तहसील जॉजगीर के 01 स्थान पर खनिज रेत के अवैध भण्डारण किये जाने के फलस्वरूप प्रकरण दर्ज किया गया है।
    

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जॉच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles