छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

LIC अभिकर्ताओं का किया गया सम्मान …

जांजगीर-चांपा। 74वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर शाखा प्रबंधक अल्बन टोप्पो,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रजनीश सलूजा और विकास अधिकारी अर्णब मारिक,सुमित राय,हिमांशु गुप्ता और प्रदीप राज के सानिध्य में बीमा अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया
जिसमे मुख्य रूप से मीना गबेल,शुभम सराफ,ललित चंद्रा,कोमल सोनी,नारायण स्वर्णकार,दिव्या वर्मा,चन्द्रकान्त वर्मा,गंगा देवांगन ,खोरबहरा कश्यप,भागीरथी यादव,बलदेव काश्यप,रूपचंद देवांगन,लकेस्वर राठौर,विनय सिंह,संजू कर्ष,रोहनी वैष्णव, राकेश राठौर,रूप चंद देवांगन,राजेन्द्र खांडेकर,नेहा देवांगन,चंद्रभान सिंह,पारस नाथ साहू,ओम प्रकाश साहू शामिल थे। विकास अधिकारी अर्णब मारिक ने अभिकर्ताओं को बेहतर सेवा और LIC के प्लान्स को जन जन तक पहुचाने के लिए अभिकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया।

Related Articles