Uncategorized

रक्षा बंधन पर स्कूली बच्चों ने चांपा थाना पहुंचकर बांधी पुलिस जवानों को राखी …

img 20250808 wa00821482028751391571727 Console Corptech


चांपा। रक्षा बंधन के पावन पर्व को इस बार चांपा नगर के स्कूली बच्चों ने एक विशेष रूप से यादगार बना दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, फैरी पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने चांपा थाना पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस थाना परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने थाना प्रभारी (टीआई) जय प्रकाश गुप्ता सहित समस्त पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। बच्चों की मासूम मुस्कान और उनके भावनात्मक लगाव ने माहौल को भावुक और आत्मीय बना दिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250808 wa00831039642867285769940 Console Corptech

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि जो पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल के जवान ड्यूटी के कारण त्योहारों में अपने परिवार के साथ शामिल नहीं हो पाते, उनकी कलाइयां सूनी न रहें और वे भी इस पर्व की खुशियों का हिस्सा बन सकें।

टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों द्वारा राखी बांधना हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण है। इससे हमें यह अहसास होता है कि समाज हमारी सेवा और समर्पण को समझता और सम्मान देता है।”

pixlr 202508081439088781262470363693116712 Console Corptech

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए और पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिज्ञासाएं साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और पुलिस जवानों को मिठाई वितरित की गई।

Related Articles