रेलवे द्वारा वार्ड क्रमांक 23 शिव नगर के मार्ग को बंद किए जाने के आदेश के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष ने सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री व डीआरएम को लिखा पत्र …


चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने वार्ड क्रमांक 23 शिव नगर के आम रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद किए जाने के विरोध में कदम उठाया है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उक्त मार्ग को बंद न किया जाए।



पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिव नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह एकमात्र आम रास्ता है, जिसका उपयोग लोग वर्षों से कर रहे हैं। इसी रास्ते से स्कूल बस, एंबुलेंस, गैस सिलेंडर वाहन, दूध वाहन सहित अन्य आवश्यक सेवाएं नियमित रूप से संचालित होती हैं। यदि इस मार्ग को बंद कर दिया गया तो आम नागरिकों को भारी असुविधा होगी और गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

अध्यक्ष श्री नामदेव ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग रास्ते को बंद न करे और लोगों को पूर्ववत् इस मार्ग का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करे।यह पत्र प्रेषित किए जाने से शिव नगर के नागरिकों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र होगा।