Uncategorized

रेलवे द्वारा वार्ड क्रमांक 23 शिव नगर के मार्ग को बंद किए जाने के आदेश के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष ने सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री व डीआरएम को लिखा पत्र …

img 20250821 1936361196479736186146271 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने वार्ड क्रमांक 23 शिव नगर के आम रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद किए जाने के विरोध में कदम उठाया है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उक्त मार्ग को बंद न किया जाए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250821 wa00626331207221903549346 Console Corptech

पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिव नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह एकमात्र आम रास्ता है, जिसका उपयोग लोग वर्षों से कर रहे हैं। इसी रास्ते से स्कूल बस, एंबुलेंस, गैस सिलेंडर वाहन, दूध वाहन सहित अन्य आवश्यक सेवाएं नियमित रूप से संचालित होती हैं। यदि इस मार्ग को बंद कर दिया गया तो आम नागरिकों को भारी असुविधा होगी और गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250821 wa00632900138993574016037 Console Corptech

अध्यक्ष श्री नामदेव ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग रास्ते को बंद न करे और लोगों को पूर्ववत् इस मार्ग का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करे।यह पत्र प्रेषित किए जाने से शिव नगर के नागरिकों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र होगा।

Related Articles