Uncategorized

चांपा में गणेश प्रतिमा विसर्जन आज से, पुलिस प्रशासन ने की सुरक्षा अपील …

img 20250906 wa00014602895852012859741 Console Corptech

चांपा। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर आज से क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया है। परंपरानुसार अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन हसदेव नदी के विभिन्न घाटों एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के तालाबों में किया जाएगा। इस समय नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बहाव भी तेज है, वहीं तालाबों में भी पानी लबालब भरा हुआ है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष अपील जारी की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार एवं टीआई जे.पी. गुप्ता ने गणमान्य नागरिकों और सभी गणेश उत्सव समितियों से अनुरोध किया है कि विसर्जन के दौरान कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी या तेज बहाव में प्रवेश न करे। साथ ही जिनको तैरना नहीं आता, विशेषकर बच्चे और महिलाएँ, उन्हें नदी या तालाब के गहरे हिस्से में जाने से रोका जाए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि विसर्जन कार्य शांतिपूर्ण और विधिवत ढंग से किया जाए तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना ही सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सजगता ही सुरक्षित और सफल गणेश विसर्जन की कुंजी है। प्रशासन ने सभी से शांति, सद्भाव और भाईचारे के वातावरण में विसर्जन संपन्न कराने की अपील की है।

Related Articles