

चांपा। तिलभांडेस्वर बाल कल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में विद्या भारती की योजना अनुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजक में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक प्रांतीय वालीबाल एवं खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सुमित बघेल अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा बलौदा विशिष्ट अतिथि अंबेश जांगड़े अध्यक्ष भाजपा जिला जांजगीर चांपा एवं पूर्व विधायक पामगढ़ तथा अध्यक्षता प्रदीप नामदेव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन प्रतियोगिता संयोजक डॉक्टर शांति कुमार सोनी एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार कश्यप मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथि परिचय अश्वनी कुमार कश्यप द्वारा एवं खेल प्रतिवेदन दिवाकर स्वर्णकार प्रांतीय खेलकूद प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बघेल ने कहा कि शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल जीवन का अनिवार्य अंग होता है। खेल में तो हार जीत लगी रहती है लेकिन सभी बच्चों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जांगड़े ने कहा कि शिशु मंदिर में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार एवं अनुशासन भी मिलता है ।जो बच्चे जीवन पर्यंत अनुशासन से चलेगा वही भविष्य में सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष नामदेव ने कहा की खेल जीवन के लिए आवश्यक है। बच्चे ईमानदारी औरअनुशासन से खेलते हुए स्वयं नगर तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर रवींद्र कुमार शराफ़ जिला खेल प्रतिनिधि, प्रदीप कुमार स्वर्णकार ,कमल लाल देवांगन, नंदकुमार देवांगन, गोपीचंद बरेठ ,डॉक्टर बृजमोहनजागृति ,पवन पाठक, संतोष थवाईत, सलीम मेमन, संतोष सोनी, प्रधानाचार्य रवि शंकर गबेल, राजेंद्र सिंह ठाकुर के साथ-साथ भैया बहन आचार्य भगिनी गणमान्य नागरिक उपस्थित है थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता तिवारी एवं आभार प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडे द्वारा किया गया।