Uncategorized

ड्रिंक एंड ड्राइव पर चला हंटर, सड़क दुर्घटनाओं में 40% कमी …

img 20250901 wa00015524162430691205459 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में अगस्त माह में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 121 शराबी वाहन चालकों को पकड़कर उनके विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई तथा वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

यही नहीं, अभियान के दौरान ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मालवाहक गाड़ियों में सवारी बैठाना और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 1697 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया।पुलिस की इस सक्रियता का बड़ा असर भी दिखाई दिया है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 40% की कमी दर्ज की गई है। पिछले साल अगस्त में जहां 20 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या घटकर 13 रह गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

यातायात पुलिस ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि –

  • शराब पीकर वाहन न चलाएं
  • तेज गति से बचें
  • हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें
  • नाबालिगों को वाहन न सौंपें
  • मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोगी बनें।

Related Articles