ग्रैंड गरबा नाइट 3.0: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा होंगी शामिल, जांजगीर में 29 सितंबर को मचेगा धमाल …


जांजगीर-चांपा। नवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और छत्तीसगढ़ में भी इस अवसर पर जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार जांजगीर जिला मुख्यालय में भी भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।


ग्रैंड गरबा नाइट 3.0 के बैनर तले इस बार जिले का सबसे बड़ा गरबा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर जांजगीर वासियों के साथ गरबा करेंगी।आयोजकों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार नवरात्रि में गरबा महोत्सव कराया जा रहा है, लेकिन इस बार आयोजन को और भी भव्य और खास बनाया गया है। उनका कहना है कि इस प्रयास से जांजगीर भी छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों की तरह गरबा महोत्सव के लिए पहचान बनाएगा।
हाई स्कूल मैदान बनेगा गरबा ग्राउंड: यह आयोजन 29 सितंबर को जांजगीर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। इसमें जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। एंट्री के लिए पास और ट्रेडिशनल ड्रेस अनिवार्य: आयोजकों ने बताया कि गरबा में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को ट्रेडिशनल गरबा ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रवेश के लिए पास भी लेना जरूरी है। ग्रैंड गरबा नाइट 3.0 में युवा और परिवार दोनों ही वर्गों को मनोरंजन और सांस्कृतिक माहौल का शानदार अनुभव मिलेगा।