

चांपा। थाना चांपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15, पाल मोहल्ला कोटा डबरी में रविवार शाम लगभग 7 बजे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मृतक राम प्रसाद पाल (उम्र 60–65 वर्ष, पिता सोना राम पाल) अपने घर के बगल स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के लिए निकले थे। इसी दौरान घर के सामने ही उनके भतीजे अजीत पाल ने हाथ में हसिया लिए उन पर अचानक प्राणघातक हमला कर दिया।


गले पर गंभीर चोट लगने से राम प्रसाद पाल लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजन और आसपास के लोग उन्हें तत्काल BDM अस्पताल चांपा लेकर पहुंचे, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई गई।
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अजीत पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए रखी है। परिजनों को सूचना देकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है