Uncategorized

कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद उद्यान का किया निरिक्षण, जीणोद्धार की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश …

img 20250923 wa00766752468479305349944 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने चांपा के स्वामी विवेकानंद उद्यान एवं रामबांधा तालाब क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उद्यान की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षद महेन्द्र तिवारी, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । निरीक्षण के दौरान कहा गया कि रामबांधा तालाब से जलकुंभी को शीघ्र हटाकर उसका वैज्ञानिक निस्तारण किया जाए, जिससे पानी की स्वच्छता और गहराई बनी रहे। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद उद्यान में नियमित घास कटाई, वृक्षारोपण, आकर्षक पौधों का रोपण, वॉकिंग ट्रैक की मरम्मत तथा ओपन जिम उपकरणों की देखरेख करने के लिए कहा गया। तालाब किनारे लाइटिंग, बेंच और शेड लगाने पर भी जोर दिया गया, ताकि नागरिकों को  सुविधा मिल सके। वहीं पार्क में कचरा प्रबंधन हेतु अलग-अलग डस्टबिन लगाए जाएंगे और स्वच्छता एवं हरियाली बनाए रखने का अभियान चलाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारीयों से कहा कि गार्डन और तालाब का सौंदर्यकरण नगर की पहचान बनेगा और यह नागरिकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा।इस दौरान उन्होंने चांपा शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के सम्बन्ध में सीएमओ चांपा को आवश्यक निर्देश दिए।चांपा शहर के भालेराय मैदान स्थित स्वर्गीय जीवनलाल साव सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव,मरम्मत के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles