

चांपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा शहर द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बापू बालोद्यान में किया गया, जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को नमन किया गया।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे” एवं “लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे” के नारों के साथ दोनों महापुरुषों की स्मृति को जीवंत किया।कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल मोदी, किशन सोनी, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, हाजी हनीफ गुरुजी, समद बेग, पूर्व पार्षद डुग्गु प्रधान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी, जिला महामंत्री बुटू देवांगन, हरीश पांडेय, श्रीमती शांति सोनी, पार्षद तमिन्द्र देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन, दुर्गा कुर्रे, हाजी हनीफ खान, समद बेग, राजेश्वर मिश्रा, परदेशी केंवट, रंजन कैवर्त, माणिक मसीह, विपिन देवांगन, इकबाल अंसारी, दुबे महाराज, श्यामलाल देवांगन, विष्णु गाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील साधवानी ने किया तथा आभार प्रदर्शन हरीश पांडेय ने किया।यह श्रद्धांजलि सभा राष्ट्रपिता गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के साथ सम्पन्न हुई।