Uncategorized

अवैध शराब परिवहन व बिक्री करते दो आरोपियों को चांपा पुलिस ने पकड़ा …

img 20251006 wa00013783202407203268799 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 65 पाव देशी मदिरा और 10 लीटर महुआ शराब बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ नारायण धीवर पिता महेश धीवर, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी थाना चांपा।
2️⃣ अजय कुमार बरेठ पिता संत राम, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी थाना चांपा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशानुसार अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए थे। उसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा की टीम कार्रवाई पर निकली।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम सिवनी के सारथी मोहल्ला और ग्राम कुरदा के नाउन मोहल्ला में छापेमारी की, जहाँ से दोनों आरोपियों को अवैध रूप से शराब परिवहन व बिक्री की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल 65 पाव देशी शराब (कीमत ₹5200) और 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1000) जब्त की गई।दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले, आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, वीरेश सिंह, और जय उरांव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे