

चांपा। बम्हनीडीह विकासखंड के शैक्षिक समन्वयकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से बीईओ को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप कर निराकरण करने की मांग की है। सोमवार को कलेक्टर ,डीईओ एवं डीईओ को भी ज्ञापन सौपेंगे।


शैक्षिक समन्वयकों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि शैक्षिक समन्वयकों के अध्यापन एवं मॉनिटरिंग दिवस का स्पष्ट निर्धारण किया जाए । अध्यापन दिवस के दिन कोई भी डाक सम्बन्धी काम न लिया जावे । ब्लॉक से विभिन सामग्रियों के उठाव के लिए निर्देशित नही किया जाये । प्रशिक्षण कार्यक्रमो में सीएसी को मास्टर ट्रेनर न बनाया जाए वही गैर शैक्षणिक कार्यो गिरदावरी , बीएलओ में भी ड्यूटी न लगाया जाए । शैक्षिक समन्वयकों को केवल अकादमिक कार्य के लिए निर्देशित किया जाय न कि प्रशासनिक कार्य के लिए , प्रधान पाठक साथ समन्वय के बाद भी कोई कमी पाई जाती है तो उसके लिए शैक्षिक समन्वयकों को जिम्मेदार नही ठहराया जाए । अतिरिक्त अर्जित अवकाश का लाभ देते हुए उसे पोर्टल पर इंद्राज किया जाए । शैक्षिक समन्वयकों के मोबाइल रिचार्ज का प्रावधान रखने , संकुल हेतु ऑनलाइन कार्य के लिए संकुल मद से लेपटॉप खरीदने आदेशित करने एवं टीए के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाए । उन्होंने यह भी मांग की है कि अवकाश के दिनों में बैठक न रखा जाए एवं ब्लॉक मुख्यालय पर ही बैठक आयोजित की जाए । अपनी इन समस्याओं से बीईओ को अवगत करकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन सौपने वालों में उमेश तेम्बूलकर , लखन कश्यप , परमेश्वर राठौर ,गोपाल जायसवाल , विकेश केशरवानी , शैलेन्द्र तिवारी , विश्वनाथ कश्यप , धरमदास मानिकपुरी , अशोक देवांगन , शरद चतुर्वेदी , प्रितेश फ्रेंकलिन , धीरज तम्बोली , राजेश कंवर , भूपेंद्र कश्यप , ललित मनहर , संतराम साहू , टिकेश्वर कौशिक , भूषण देवांगन, सुरेश देवांगन , दीपक सिदार शामिल थे ।