

जांजगीर-चांपा। त्योहारों के दौरान जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चांपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया।


गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के कब्जे से तीन नग धारदार हथियार बरामद किए गए।सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ अरुण सहिस पिता कन्हैया लाल सहिस (22 वर्ष), निवासी खिरसालीपारा वार्ड क्रमांक 11, चांपा
2️⃣ राजा नेताम पिता लक्ष्मण नेताम (26 वर्ष), निवासी खिरसालीपारा वार्ड क्रमांक 11, चांपा
3️⃣ संतोष यादव पिता खोलबड़ा यादव (36 वर्ष), निवासी खिरसालीपारा वार्ड क्रमांक 11, चांपा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा की टीम पेट्रोलिंग पर थी।
इसी दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बैरियर चौक और सदर बाजार रोड के अलग-अलग स्थानों से तीनों आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन धारदार हथियार मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक दादूरईया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश खाखा, आरक्षक मुद्रीका दुबे, जय उराव, वीरेश सिंह, शंकर राजपूत एवं आकाश कालोसिया की सक्रिय भूमिका रही।