

जांजगीर-चांपा। थाना पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया में अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने पुलिस प्रशासन द्वारा अब जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय स्वयं गांव पहुंचे। उनके साथ SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी, जनपद सदस्य रामचरण पाल, श्रवण गोड सहित सबरिया समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व इसी गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यवाही हुई थी। बताया गया कि सबरिया समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से बचने हेतु सड़क मार्ग को जानबूझकर खराब किया जा रहा था, जिससे पुलिस पहुंच न सके। इस परिस्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब कठोर कार्रवाई के साथ-साथ समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का सकारात्मक प्रयास शुरू किया है।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबरिया समाज के लोगों से महुआ शराब बनाना पूरी तरह बंद करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया।इसके तहत समाज के युवाओं एवं महिलाओं को बिहान कार्यक्रम से जोड़ा गया है, जहां उन्हें गेंदा फूल की खेती, डिटर्जेंट एवं फिनाइल निर्माण, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

आगामी 05 नवंबर को पामगढ़ के सामुदायिक भवन में स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसपास के ग्रामीणों को भी शामिल कर ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा, बशर्ते समाज के लोग अवैध शराब निर्माण को स्थायी रूप से बंद करें और वैकल्पिक आजीविका अपनाएं।पुलिस के इस मानवीय प्रयास को गांव के लोगों ने सराहते हुए नशामुक्ति और आत्मनिर्भरता की दिशा में साथ देने का भरोसा दिया है।





