चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लूट की वारदात का खुलासा, एक नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार …



चांपा। 2 नवंबर चांपा थाना पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की नगद राशि 2,000 रुपये, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्रार्थी सोनू सिदार, निवासी मोहंदीखुर्द (सक्ती), जो सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य करता है, 29 अक्टूबर को अपने मित्र लक्षद्वीप के साथ एक बारात में चांपा आया था। दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच नया बस स्टैंड स्थित शराब भट्टी के पास तीन युवकों ने मोटरसाइकिल से पहुँचकर प्रार्थी और उसके साथी के साथ मारपीट की तथा उनसे 3,500 रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के निर्देशन में थाना चांपा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई।सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने शंकर नगर और भोजपुर क्षेत्र से क्रमशः

- रितिक सिंह पिता अजय सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर चांपा
- तुषार बरेठ पिता संतोष बरेठ उम्र 18 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा
- एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी साक्ष्य और सख्त पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
- लूट की रकम 2000 रुपय, 1 मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रीका दुबे, जय उरांव का विशेष योगदान रहा।




