
चांपा। देवांगन विकास समिति, चांपा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने एकत्रित होकर एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली का पर्व बड़े ही उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया।
समिति के अध्यक्ष ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर एकता और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखते हुए हर वर्ष इसी भावना के साथ होली का उत्सव मनाएं।

कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण, विभिन्न सामाजिक विषयों और समसामयिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, सभी नव निर्वाचित देवांगन पार्षदगण, समाज के वरिष्ठजन, नवयुवक, समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार और संरक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समाज के लोगों ने मिलकर रंगों के इस पर्व का आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने के लिए देवांगन विकास समिति, चांपा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।