Uncategorized

कलेक्टर की अध्यक्षता में गोधाम योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित …

img 20251108 wa00717803059045126656330 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। निराश्रित, घुमंतू तथा कृषिक पशुओं के परिरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौवंश पशु परिरक्षण अधिनियम अंतर्गत गोधाम योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य गौवंश के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्थापन के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है।जिले में स्थित गौठानों में गोधाम संचालन हेतु पंजीकृत गौशाला संचालकों, स्व-सहायता समूहों, सहकारी समितियों आदि के द्वारा आवेदन पशुधन विकास विभाग में प्रस्तुत किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में गोधाम योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति एवं विकासखंड स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर महोबे ने जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों की समुचित जाँच के निर्देश दिए तथा गोधाम स्थापना की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ गोधाम की नितांत आवश्यकता है तथा जो गौठान नेशनल हाइवे से सटे हैं, वहाँ गोधाम स्थापना को प्राथमिकता दी जाए।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि विकासखंड समितियों से प्राप्त आवेदनों की अनुशंसा शीघ्र की जाए, ताकि जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के बाद प्रस्ताव छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग को अनुमोदन हेतु शीघ्र भेजे जा सकें।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

बैठक में उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएँ जांजगीर ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 32 आवेदनों की अनुशंसा विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा की गई है।बैठक में जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, विकासखंड स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएँ जांजगीर उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे