Uncategorized

अस्पताल में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार …

img 20251119 wa00368703014633455674503 Console Corptech

जांजगीर-चांपा अस्पताल के भीतर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान ज्वाला सिंह पिता रघुराज सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी महंत (थाना नवागढ़) के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध धारा 296, 121(2), 221, 132, 324(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्रार्थी प्रतीक राठौर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे वह अस्पताल में सैंपल पैक कर जिला अस्पताल जांजगीर भेजने की तैयारी कर रहा था। तभी आरोपी ज्वाला सिंह अस्पताल के भीतर घुस आया और कहा कि “तुम मेरे खिलाफ पहले थाने में रिपोर्ट किए हो” कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।आरोपी ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ में रखे डंडे से प्रार्थी पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल के अन्य स्टाफ को भी आरोपी ने धमकाया। मारपीट के दौरान आरोपी ने प्रार्थी का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल फोन टूट गया। पीड़ित को चोटें भी आईं। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक कमलेश शेन्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कमलेश शेन्डे, प्रधान आरक्षक मथुरा केशी, आरक्षक रमेश भारद्वाज, चंद्रमणि कश्यप सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे