Uncategorized

हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 30 जून तक किया जा सकता है आवेदन …

img 20240621 2131364368085758158451804 Console Corptech

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाना है। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की इसी अनुशंसा के तहत इस वर्ष द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। इसमें वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो।
हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल व अवसर परीक्षा के ऐसे सभी विद्यार्थी जो पूरक, अनुत्तीर्ण अथवा उत्तीर्ण श्रेणी के हैं। श्रेणी सुधार के लिए इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मुख्य नियमित, अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए दिनांब सामान्य शुल्क के साथ 21 जून से 30 जून तक तथा विलंब शुल्क के साथ दिनांक 1 जुलाई से 2 जुलाई तक निर्धारित है। जो छात्र उक्त परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय में तथा अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवदेन कर सकते हैं। परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी निर्देश आदि की विस्तृत जानकारी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles