Uncategorized

चाकू से हमला कर दो युवकों को किया गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार …

img 20251204 wa00196058083292136721787 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में सतबहिनिया मंदिर के पास दो युवकों पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जागेश्वर दास महंत उर्फ राजा (33 वर्ष), निवासी रोहदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। मामले में धारा 296, 351(3), 109 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्रार्थी नीरज सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि 3 दिसंबर को दोपहर लगभग 1:20 बजे वह अपने दो साथियों के साथ सतबहिनिया मंदिर घूमने गया था। तभी रोहदा निवासी जागेश्वर महंत मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और बिना कारण गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने हत्या की नीयत से चाकू से शिवा सोनी के पेट में वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। बीच-बचाव में आए शिवम सोनी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर उसके बाएं हाथ में गहरी चोट पहुंचाई।प्रार्थी को भी आरोपी ने मारने का प्रयास किया, जिसके बाद वह मंदिर के पीछे की ओर भागकर जान बचा पाया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, एएसपी उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश शुरू की। घेराबंदी कर पकड़े गए जागेश्वर महंत ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पुरानी पैसे की लेन-देन की रंजिश के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके मेमोरण्डम के आधार पर चाकू व मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक के.पी. सिंह (थाना प्रभारी बम्हनीडीह), प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, राकेश चतुर्थी, आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, जयराम बिंझवार, सचेन्द्र साहू, उमेश कश्यप, अमीर सिंह पैकरा सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे