Uncategorized

गरीबों की बचत पर डाका: पोस्ट ऑफिस में निवेश के नाम पर सैकड़ों से ठगी, आरोपी फरार …

img 20251215 wa00284071804684066675337 Console Corptech

🔴 यह युवक व्यपारी, डॉक्टर, शिक्षक,महिलाएं, ठेले गुमटी,मजदूर वर्ग सहित अनेकों के पैसे डकार कर फरार हुए है…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

चांपा। पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने और नियमित रूप से पैसा जमा कराने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चांपा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दीपक देवांगन नामक युवक ने पोस्ट ऑफिस में जमा करने के नाम पर महिलाओं, व्यापारियों, लेबर और मजदूर वर्ग के लोगों से लाखों रुपये की वसूली की और अब फरार हो गया है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक भोजपुर, चांपा का निवासी है, जो पिछले तीन से पांच वर्षों से रोजाना दुकानों, ठेले–गुमटी और घर-घर जाकर लोगों से पैसा कलेक्ट करता था। लोगों को भरोसा दिलाया जाता था कि उनकी रकम पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में सुरक्षित जमा की जा रही है और भविष्य में उन्हें एकमुश्त बड़ी राशि मिलेगी।

पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी ने अधिकांश खाताधारकों को पासबुक तक नहीं दी और सभी पासबुक अपने पास रखी। उसके घर से करीब 500 से अधिक पासबुक मिलने की जानकारी सामने आई है, जिनमें कई खातों में केवल खाता खुलने के समय या एक-दो माह तक ही राशि जमा दिख रही है, जबकि उसके बाद की रकम आज दिनांक तक पोस्ट ऑफिस में जमा ही नहीं की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के घर और चांपा पोस्ट ऑफिस परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपनी शिकायत लेकर चांपा थाना भी पहुंचे। ठगी का शिकार हुए लोग अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने की मांग कर रहे हैं।

img 20251215 wa00024917749465403202914 Console Corptech

इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। खासकर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों ने रोजाना की बचत भविष्य के लिए जमा की थी, लेकिन अब उनके सपनों पर पानी फिर गया है।

Related Articles