

जांजगीर–चांपा। जिले के लोकप्रिय जनप्रिय विधायक ब्यास कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर 1 फरवरी, रविवार को जांजगीर में विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला पंचायत चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।
इस अवसर पर आमजन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। वहीं रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त संग्रह किया जाएगा, जिससे मानव सेवा और सामाजिक सरोकार को मजबूती मिलेगी।
आयोजकों के अनुसार यह आयोजन जनसेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विधायक श्री ब्यास कश्यप के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
नगरवासियों एवं जिले के लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और रक्तदान कर इस महादान में सहभागी बनें।












