मरघट्टी रोड घोटाला विधानसभा पहुँचा, विधायक बालेश्वर साहू के सवालों से प्रशासन कटघरे में …



जांजगीर-चांपा/हसौद। ग्राम पंचायत मरघट्टी में सीसी रोड निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार का मामला अब छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुँच गया है। क्षेत्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों और कांग्रेस की लिखित शिकायतों के बाद अब इस प्रकरण पर क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर साहू ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक के तीखे तेवरों के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार मरघट्टी में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कराया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट बताई जा रही है। आरोप है कि सड़क निर्माण में मिट्टी खुदाई, मुरूम भराई और प्लास्टिक (माइक्रो पॉलीथीन) बिछाने जैसे अनिवार्य कार्य मौके पर हुए ही नहीं, जबकि इन मदों में हजारों रुपये का भुगतान कागजों में दिखा दिया गया।
मिट्टी खुदाई में ₹25,160, मुरूम व कुटाई में ₹45,490 तथा माइक्रो पॉलीथीन के नाम पर ₹13,471 खर्च दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, एस्टीमेट के अनुरूप सड़क की लंबाई और मोटाई भी पूरी नहीं बताई जा रही है, जिससे सड़क निर्माण के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
विधानसभा में विधायक बालेश्वर साहू ने सवाल उठाया कि सितंबर माह में जिला प्रशासन और जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक जांच पूरी क्यों नहीं की गई? उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही और संभावित मिलीभगत बताते हुए दोषियों पर समयबद्ध कार्रवाई एवं राशि की रिकवरी की मांग की।इधर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने साक्ष्यों के साथ इस भ्रष्टाचार को उजागर किया है। यदि अब भी मामले को दबाने की कोशिश की गई, तो मरघट्टी की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जांच की बात कही जा रही है, लेकिन विधानसभा में मामला उठने के बाद अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या फिर फाइलें दबा दी जाएंगी। जनता यह जानना चाहती है कि विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट करने वालों पर आखिर कब गाज गिरेगी।




