अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सिवनी नैला में श्रमदान, स्वच्छ और सशक्त गांव का संकल्प …



जांजगीर-चांपा। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में ग्राम पंचायत सिवनी नैला में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य अटलजी के सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया। गांव के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर स्वच्छ एवं सुंदर गांव का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच रघुवीर बरेठ, उपसरपंच शुभांशु मिश्रा, सचिव हेमलता यादव, आवास मित्र प्रधान, पंच मंगल राम बरेठ, पूर्व सरपंच संतोष राठौर, भाजपा नेता शैलेन्द्र पाण्डेय, राकेश बरेठ, कुसुम राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुशासन की अवधारणा को व्यवहार में उतारने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटलजी का जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उनके द्वारा प्रतिपादित सुशासन का अर्थ केवल प्रशासनिक व्यवस्था नहीं, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और ईमानदार समाधान है। वक्ताओं ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करने और गांव के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
अंत में पंचायत स्तर पर स्वच्छता, पारदर्शिता और विकास कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया गया। सुशासन दिवस के इस आयोजन ने ग्राम सिवनी नैला में जागरूकता, एकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।




