Uncategorized

मोदी की गारंटी लागू कराने 29 से 31 दिसंबर तक महाबंद, जांजगीर-चांपा में ठप रहेंगे सरकारी कार्यालय …


जांजगीर-चांपा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा कर्मचारी आंदोलन शुरू होने जा रहा है। फेडरेशन की ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में जांजगीर-चांपा जिले के सभी विभागों के कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक महाबंद कर शासन का कामकाज पूरी तरह ठप कर देंगे। शनिवार को अवकाश जोड़ने पर लगातार पांच दिन तक कार्यालय बंद रहने की स्थिति बनेगी।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों की लगातार उपेक्षा किए जाने के कारण प्रदेश के लगभग पांच लाख कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। जिला महासचिव अर्जुन सिंह क्षत्री ने कहा कि राज्य सरकार को चुनाव के दौरान दी गई मोदी की गारंटी को तत्काल लागू करना चाहिए। वहीं सहसंयोजक डॉ. व्ही.के. पैगवार ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।फेडरेशन के अनुसार 29 दिसंबर से जांजगीर शहर के कचहरी चौक स्थित सी-मार्ट के पास जिले के अधिकारी-कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन के दौरान राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, नगरीय निकाय सहित सभी विभागों का कार्य प्रभावित रहेगा।

ये हैं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगें – फेडरेशन की ग्यारह सूत्रीय मांगों में केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता लागू करने, डीए एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में जमा करने, सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान देने, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित पिंगुवां कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर समस्त लाभ देने, पंचायत सचिवों का शासकीयकरण, सहायक शिक्षकों व सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतन, नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन व समयबद्ध पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति में 10 प्रतिशत सीलिंग समाप्त करने, केशलेस चिकित्सा सुविधा, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिन करने, दैनिक व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग शामिल है।

धरना में शामिल होने की अपील – आंदोलन में शामिल विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रमुखों ने जिले के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से 29 दिसंबर सोमवार से कचहरी चौक स्थित सी-मार्ट जांजगीर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। आंदोलन का नेतृत्व जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार, जिला महासचिव अर्जुन सिंह क्षत्री सहित विभिन्न संवर्गों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे