Uncategorized

चांपा में श्याम बाबा का कीर्तन 4 को, भव्य आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से …

img 20241202 wa0027429843076251569659 Console Corptech

चांपा। चांपा के श्याम प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। 4 दिसंबर 2024 को कुश वाटिका श्याम मंदिर के पास में श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूपसे सनातनी भक्तों और श्याम प्रेमियों के लिए समर्पित है। आयोजन में श्याम बाबा का भव्य और आकर्षक दरबार संजाया जाएगा। भक्तों के बीच कीर्तन का वातावरण बनाने के लिए प्रसिद्ध भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। संजय मित्तल कोलकाता, रेशमी शर्मा समस्तीपुर,बिहार, सुरेश राजस्थानी रायपुर,पंकज अग्रवाल चाम्पा, ये सभी कलाकार अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझाएंगे और भक्तों को भक्ति रस में डूबो देंगे। कार्यक्रम के बाद छप्पन भोग और भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी भक्त श्याम बाबा के आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेगे। कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 को शाम 6.15 बजे से स्थान कुश वाटिका श्याम मंदिर के पास आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles