छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन…

मालखरौदा। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 4 जनवरी को सम्पन्न हुआ।

संबंद्धता शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के गोद ग्राम धनपुर के आश्रित ग्राम गुढ़वा में आयोजित इस शिविर की गतिविधियाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के शिक्षा समिति एवं जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा ग्राम पंचायत धनपुर की सरपंच श्रीमती उषा कंवर के सक्रिय सहयोग से सम्पन्न किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता एवं ग्राम पंचायत धनपुर की सरपंच श्रीमती उषा कंवर शामिल हुए एवं उनके मार्गदर्शन मे विशाल जनजागरूकता रैली आयोजित की गई।तत्पश्चात समापन समारोह का प्रारम्भ सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत स्वागत गीत एवं राजकीय गीत अरपा पैरी के धार मे विद्यालयीन छात्राओं एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा रंगारंग प्रस्तुति के द्वारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मुन्ना लाल सिदार के द्वारा इस सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमे स्वयं सेवकों ने शिविर मे किए गए विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन मे विद्या सिदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उसका छात्र जीवन एवं व्यक्तित्व पर व्यापक प्रभाव को विस्तार से समझाया की समाज सेवा के द्वारा व्यक्तित्व का विकास किस प्रकार से किया जा सकता है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाने की नही अपितु सिखने की योजना है। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के समाज सेवा के व्यापक प्रभाव को विस्तार से समझाया और यह बताया शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के मस्तिष्क की उपज है। विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित ग्राम गुढ़वा के सरपंच श्रीमती उषा कंवर ने महाविद्यालय परिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर गुढ़वा ग्राम मे आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम मे किये गए प्रयासों की पूरी पूरी प्रसंशा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता द्वारा की गई। मंच का संचालन प्रो. हेमंत चंद्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्रो. डॉ. अमित कुमार तिवारी ने समस्त आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह मे महाविद्यालयीन परिवार के सदस्यों मे प्रो. अरविन्द जगदेव, प्रो. आशीष दुबे, प्रो. मनोज शायर, प्रो. रवि खुटे, प्रो.दीप्ती राठौर, प्रो. कविता कश्यप उपस्थित रहे। शिविरार्थियों में दल नायक ज्योति प्रकाश यादव ,दल नायिका रजनी पात्रे, शिव साहू, करन साहू, प्रदीप खुटे, महावीर, रुपनारायण, दीपक, बृजमोहन, भूपेंद्र, नंदकुमार, सुकनन्दन, दीप्ति, रूचि , राशिका, रश्मि, ज्योति, निर्मला, सरिता, रितु महंत, कल्पना, सलोनी, पुष्पाजलि, ट्रांशी, नितु, रामेश्वरी, निशा सहित 27 कुल शिविरार्थी सहभागिता कर रहे थे। उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles