Uncategorized

खरौद में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में रक्तदान शिविर, 30 रक्तदाताओं ने किया महादान …

img 20260116 wa0084491062748517232397 Console Corptech


जांजगीर-चांपा। धार्मिक नगरी खरौद के तिवारीपारा स्थित मिडिल स्कूल परिसर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंजबिहारी साहू की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, भाजपा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष यशवंत साहू एवं खरौद की पार्षद नीलम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर शिवरीनारायण स्थित संकट मोचन ब्लड सेंटर के सहयोग से संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

शिविर के दौरान कुल 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें 5 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा की दिशा में सराहनीय पहल की। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा रक्तदान कर उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है और यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। युवाओं द्वारा इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेना समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर को उन्हें दी गई सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक उग्रसेन साहू, बिसम्भर प्रसाद साहू, आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू, संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू, युवा जागरण समिति के अध्यक्ष जागेश्वर साहू, शिवरीनारायण के कान्हा यादव, भाजपा युवा नेता रामकृष्ण सोनी, पूर्व पार्षद धनंजय रात्रे, इंदलदेव सेवा समिति के कृष्णकुमार आदित्य, संकुल समन्वयक उपेंद्र सिंह ध्रुव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर के सफल आयोजन में मिडिल स्कूल की प्रधानपाठक सरोज यादव, प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक रश्मि कश्यप, शिक्षक नीलकमल साहू, रविशंकर यादव, गौतम शर्मा सहित समस्त आयोजन समिति एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। उपस्थितजनों ने इस आयोजन को समाजहित में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे