Uncategorized

30 करोड़ की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 15% मुनाफे का झांसा देकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर किया ठगी ….

img 20260119 wa00003717718659081556254 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अकलतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शेयर मार्केट और रियल स्टेट में निवेश के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा सहित आसपास के जिलों के लोगों को 15 प्रतिशत मासिक मुनाफे का लालच देकर ठगी कर रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी महेन्द्र कुमार कश्यप, निवासी कामता, थाना शिवरीनारायण ने थाना अकलतरा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, जून 2024 में उसकी जान-पहचान के व्यक्ति प्रमोद कुमार वैष्णव ने स्वयं को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का कारोबारी बताकर हर माह 15 प्रतिशत लाभ देने का भरोसा दिलाया। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अपने नाम से इकरारनामा तथा एचडीएफसी बैंक का 10 लाख रुपये का चेक भी दिया।
प्रार्थी ने अपनी बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपये नगद आरोपी को सौंप दिए। कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल बंद हो गया और वह घर से फरार पाया गया। जांच में सामने आया कि इसी प्रकार कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख रुपये तथा हीरा लाल कश्यप, निवासी चोरभट्टी से 5 लाख रुपये की ठगी की गई थी। आरोपी ने सभी पीड़ितों को चेक व इकरारनामा देकर भरोसे में लिया था।
आसपास पूछताछ और विवेचना के दौरान यह भी जानकारी मिली कि आरोपी ने शेयर मार्केट व रियल स्टेट के नाम पर 10 से 15 अन्य लोगों से भी लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की है। गवाहों के कथन दर्ज कर चेक व इकरारनामे जप्त किए गए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिलों में लगभग 30 करोड़ रुपये की ठगी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक वेगनआर कार क्रमांक CG-11-M-8955 (अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये), दूसरी कार क्रमांक CG-11-B-5814 (लगभग 8.50 लाख रुपये) तथा यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG-11-BL-3379 जप्त की है। कुल जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। अन्य अर्जित संपत्तियों, भूमि एवं मकान संबंधी जानकारी की जांच जारी है।

rajangupta Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव, पिता स्वर्गीय मोचन दास वैष्णव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी जवाहर नगर अकलतरा के विरुद्ध धारा 420 भादंवि के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आगे की गिरफ्तारी के साथ और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी अकलतरा तथा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे