

जांजगीर-चांपा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर घर में आग लगाने, तोड़फोड़ करने तथा महिला और उसकी पुत्री को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जांजगीर में अपनी बेटी के साथ रहती है। दिनांक 16 जनवरी 2026 को वह निजी कार्य से जांजगीर मार्केट गई हुई थी, उसी दौरान उसकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी समय मोहन राठौर अपने साथी अमित यादव के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसे आसपास के लोगों ने समझाकर वहां से भगा दिया।
कुछ देर बाद दोपहर करीब 1 बजे दोनों आरोपी दोबारा पीड़िता के घर पहुंचे और पेट्रोल से भरी बोतल लेकर घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगने से दरवाजा पूरी तरह जल गया, जिसे आसपास के लोगों की मदद से बुझाया गया। इसके बावजूद दोनों आरोपियों ने जले हुए दरवाजे को तोड़कर जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ की तथा महिला व उसकी बेटी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाना में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली सुश्री योगिता बाली खापर्डे को सूचना दी गई, जिनके निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार आरोपियों मोहन राठौर (32 वर्ष) निवासी केरा रोड जांजगीर एवं अमित यादव (39 वर्ष) निवासी हसदेव विहार कॉलोनी जांजगीर को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उपनिरीक्षक कमल दास बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर तथा आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।






