

जांजगीर-चांपा। जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे। मुख्य अतिथि का प्रातः 8.59 बजे कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। वे प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा 09.08 बजे तक राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के साथ सलामी लेंगे। प्रातः 9.08 बजे मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन एवं उद्बोधन करेंगंे। प्रातः 9.25 बजे से 10.00 बजे तक परेड, विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 10.00 बजे से 10.30 बजे तक पुरस्कार वितरण किया जाएगा।












