कोरबा प्रवास के दौरान चांपा पहुँचे मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि योगेश अग्रवाल के निवास पर हुआ आत्मीय स्वागत …




चांपा। बीते दिनों छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा कोरबा प्रवास के दौरान चांपा पहुंचे। इस अवसर पर वे सांसद प्रतिनिधि योगेश अग्रवाल के निवास पहुंचे, जहां उनका आत्मीय एवं पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया।


योगेश अग्रवाल ने मंत्री टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हुए कोसा के साल पहनाकर सम्मान किया। मुलाकात के दौरान नगर विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें चांपा नगर के सर्वांगीण विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार एवं भावी योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पार्षद टीकम कंसारी,शिशुपाल सिंह, राजेन्द्र तिवारी सहित योगेश अग्रवाल के परिवारजन एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री के साथ नगर के विकास को गति देने के लिए समन्वित प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।







